नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने साल 2021-22 के लिए बजट (Budget 2021) सोमवार (1 फरवरी) को संसद में पेश किया. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने एजुकेशन सेक्टर (Education Sector Budget) को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को तहे दिल से स्वीकार किया गया है.


100 सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा, 'देश में 100 नए सैनिक स्कूल (Sainik School) बनाए जाएंगे, इसमें एनजीओ, राज्य सरकारों और प्राइवेट सेक्टर की मदद ली जाएगी.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बनाया जाएगा. इस पर 50 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.'


ये भी पढ़ें- Budget 2021: बजट में हुए ये बड़े ऐलान, जानें किस सेक्टर को क्या मिला?


758 एकलव्य स्कूल बनाए जाएंगे


वित्त मंत्री ने कहा, 'आदिवासी इलाकों में 758 एकलव्य स्कूल (Eklavya School) बनाए जाएंगे. एक स्कूल पर 38 करोड़ रुपए खर्च होंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'अनुसूचित जातियों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये के स्कॉलरशिप दिए गए. इससे चार करोड़ स्टूडेंड को फायदा हुआ. इसके अलावा आदिवासी बच्चों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप भी लाई जाएगी.'


लाइव टीवी



लेह में बनेगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी


बजट में वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लद्दाख में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा, 'लद्दाख के लेह में हायर एजुकेशन (Higher Education) के लिए लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी.' वित्त मंत्री ने बजट भाषण में हायर एजुकेशन कमीशन बनाने की घोषणा की. इसके लिए कानून में संशोधन किया जाएगा.