श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के गुसु गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है. पुलवामा के एक गांव में 2-3 आतंकियों से मुठभेड़ हुई. रिहायशी इलाके में ये आतंकी छिपे हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबरों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है जबकि सेना का एक जवान भी एनकाउंटर में शहीद हुआ है.


एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस और 53 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने गुसो क्षेत्र में एक घेरा-और-तलाशी अभियान चलाया है. और जब संयुक्त दल ने संदिग्ध स्थान को घेरा, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की.  संयुक्त टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई.


हालांकि उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को पहले आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने उस पार्टी पर गोलियां चलाईं, तब जवाबी कार्रवाई की गई.


पुलिस के सूत्रों ने कहा कि माना जाता है कि दो से तीन आतंकवादी घेरे में फंसे हैं. शुरुआती गोलीबारी में एक सेना और एक पुलिस का जवान घायल हुए. ऑपरेशन अभी भी जारी है.


ये भी देखें: