Encounter of Sarfaraz and Talib: उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज और उसके साथी तालिब का एनकाउंटर हुआ है. पुलिस ने बताया कि एक एनकाउंटर में दोनों को गोली लगी है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सरफराज और तालिब दोनों किस स्थिति में हैं. पुलिस ने यह जरूर बताया है कि दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे. उधर इस हिंसा में जान गंवाने वाले 22 वर्षीय युवक रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहले ही सामने आ चुकी है. उनकी मौत गोली लगने से हुई है.


क्या बोले एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनकाउंटर के बाद मामले पर जी न्यूज से बातचीत में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने भी कैजुअल्टी की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कुल पांच आरोपियों में से ही दो को एनकाउंटर के दौरान गोली लगी है. यह घटना नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर की है. ये आरोपी बहराइच में हुई हिंसा के दौरान मारे गए रामगोपाल मिश्रा की हत्या में शामिल थे.


रामगोपाल की गोली लगने से हुई मौत​


यह भी बताया गया है कि इन आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर रामगोपाल पर गोली चलाई थी. घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें अब्दुल हमीद की छत पर चार से पांच लोग नजर आ रहे हैं, जहां कुछ समय बाद रामगोपाल को गोली मारी गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, बहराइच पुलिस ने साफ किया है कि रामगोपाल की मौत गोली लगने से हुई है.


दो पक्षों के बीच शुरू हुआ था विवाद..


यह पूरी घटना तब हुई थी जब बहराइच के महाराजगंज कस्बे में रविवार को मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए काफिला निकाला गया था. इस बीच, विशेष समुदाय की तरफ यात्रा में तेज आवाज में धार्मिक गाना बजाये जाने पर आपत्ति जताई. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच शुरू हुआ विवाद हिंसात्मक हो गया. दोनों समुदायों ने एक-दूसरे पर हमले किए. इस दौरान बड़े पैमाने पर सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया, जिससे पूरा बहराइच हिंसा की आग में दहल उठा. यही नहीं, हमलावरों ने कई दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने फौरन कमर कसते हुए स्थिति को नियंत्रित किया.