Engineer Rashid Hunger Strike: जम्मू-कश्मीर के सांसद और आवामी इतिहाद पार्टी (AIP) के प्रमुख इंजीनियर रशीद ने तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल शुरू करने का फैसला लिया है. पार्टी प्रवक्ता ने गुरुवार को जानकारी दी कि रशीद 31 जनवरी 2025 से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर रहेंगे. उनकी पार्टी के नेता और समर्थक भी उनके इस फैसले का समर्थन करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीनगर में AIP नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस


आवामी इतिहाद पार्टी (AIP) के उपाध्यक्ष एडवोकेट जीएन शाहीन ने श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि संसद सत्र के चलते इंजीनियर रशीद लगातार तिहाड़ जेल में ही रहेंगे. उन्होंने कहा, "हमें सूचना मिली है कि इं. रशीद 31 जनवरी से तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर जा रहे हैं. इसी के तहत हमने भी जम्मू-कश्मीर में उनके समर्थन में भूख हड़ताल करने का फैसला किया है."


लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र


जेल में बंद सांसद इंजीनियर रशीद ने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि 31 जनवरी 2025 से वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर रहेंगे. हालांकि, उनकी भूख हड़ताल के पीछे के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है.


कौन हैं इंजीनियर रशीद?


इंजीनियर रशीद जम्मू-कश्मीर की राजनीति में एक जाना-पहचाना नाम हैं. वह दो बार जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बारामुल्ला संसदीय सीट से उमर अब्दुल्ला को हराकर संसद में प्रवेश किया.


आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तारी


इंजीनियर रशीद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद हैं. चुनाव के दौरान उन्हें अस्थायी जमानत मिली थी, जिसके चलते उन्होंने अपनी पार्टी के लिए प्रचार किया. चुनाव खत्म होने के बाद उन्होंने तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण कर दिया और तब से वह जेल में हैं.