Exclusive: रिया ने सुशांत के पैसे से कहां-कहां खर्च किए, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant singh Rajput case) में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से CBI की पूछताछ जारी है.
मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant singh Rajput case) में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से CBI की पूछताछ जारी है. CBI ने सवालों की लंबी लिस्ट बनाई है. रिया के भाई-शोविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी -सुशांत का दोस्त, सैमुअल मिरांडा-हाउस मैनेजर, नीरज सिंह-सुशांत का कुक, रजत मेवाती-पूर्व अकाउंटेंटसे भी डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ जारी है. इसी बीच, सुशांत के अकाउंट की बैंक डिटेल सामने आई है.
सुशांत सिंह के अकाउंट नंबर 1011972XXX से 48 लाख रुपये पहले Kwan talent कंपनी के अकाउंट में दिए गए. इसके बाद करीब 26 लाख रुपये दुबारा Kwan talent कंपनी के अकाउंट से रिहा चक्रवर्ती के अकाउंट में भेजे गए. इसके लिए HDFC के अकाउंट नंबर 035871000027XXX का इस्तेमाल किया गया. 3 जुलाई 2019 से लेकर 21 अगस्त 2019 तक सुशांत सिंह के अकाउंट से पूजा-पाठ के नाम पर 4,20,000 रुपये खर्च कर दिए गए.
ये भी पढ़ें: अब बस दाऊद का ‘प्रायोजित’ इंटरव्यू देखना बाकी है…
थॉमस कुक ट्रेवल कंपनी को यूरोप टूर के लिये करीब 59 लाख रुपये का पेमेंट किया गया. इस टूर पर सुशांत सिंह के साथ रिहा चक्रवर्ती ने भाई शोविक चक्रवर्ती को भी लेकर गई थी लेकिन पूरा खर्चा सुशांत सिंह के अकाउंट से ही किया गया था.
वॉटरस्टोन रिजॉर्ट में 2 मई 2019 से लेकर 26 नवंबर 2019 तक रिहा चक्रवर्ती और सुशांत सिंह के रुकने के नाम पर 34 लाख 71 हजार का पेमेंट भी सिर्फ सुशांत सिंह के ही कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट से किया गया है. रिहा चक्रवर्ती एक खास तरीके से सुशांत सिंह के अकाउंट से पैसे निकालने के बजाय अपने और परिवार के हर छोटे-मोटे खर्च सुशांत सिंह के ही कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट जिसका नंबर 1011972XXX से किया करती थी.
जैसे 8 जुलाई 2019 को 6,800 के जूते खरीदने हो या फिर 11 जुलाई 2019 को 94,000 का मेडिकल बिल हो. 26 अगस्त 2019 को गोवा ट्रिप के 30000 रुपये का पेमेंट हो या फिर 29 अगस्त का शोविक का बिजनेस क्लास का टिकट बुक कराने के लिए 25,000 रुपये का पेमेंट. शोविक के होटल का पेमेंट 4,72000 रुपये हो या फिर शोविक का 4000 रुपये का ट्यूशन फीस. रिहा के ट्रेवल एजेंट को 95,000 रुपये की पेमेंट से लेकर रिया के शोरूम से कपड़ो की खरीदारी तक, एक एक पैसा सुशांत सिंह के ही अकाउंट से जाया करता था.
LIVE टीवी: