नई दिल्ली : पुलवामा पर आतंकी हमले पर सवाल उठाने वालों को पाकिस्‍तान से ही जवाब भी मिल गया है. वहां के मंत्री ने भी सच स्‍वीकार कर लिया है कि ये हमला पाकिस्‍तान ने कराया. दरअसल कांग्रेस समेत विपक्ष के तमाम दल इससे पहले पुलवामा हमले पर सवाल उठाते रहे हैं. इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) का समर जारी है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में सत्‍तारूढ़ एनडीए की क्‍या संभावनाएं हैं? बिहार में एनडीए से अलग होकर अलग राह पर जाने वाले चिराग पासवान क्‍या एनडीए को नुकसान पहुंचाएंगे? इस तरह के अहम सवालों का जवाब Zee News के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी के साथ खास बातचीत में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया. इस एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत को आप आज रात आठ बजे ज़ी न्यूज़ पर देख सकते हैं. इसको  #JPNaddaOnZee पर भी सर्च कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बिहार में कई रैलियां कीं. बिहार के सोनपुर में जेपी नड्डा का टारगेट महागठबंधन रहा. जेपी नड्डा जनता को फ्लैश बैक में ले गए और लालू यादव के शासन की याद ताजा कराई और जेपी नड्डा ने ये भी बताया कि नीतीश कुमार और लालू यादव का गठबंधन इसलिए टूटा क्योंकि नीतीश के सुशासन और लालू के कुशासन का तो कोई मेल हो ही नहीं सकता. उन्होंने कहा कि JDU की सीटें कम हुईं तो भी नीतीश कुमार ही बिहार के सीएम बनेंगे. 


तो इसलिए टूटा नीतीश-लालू का गठबंधन
नड्डा ने कहा कि पिछला चुनाव नीतीश कुमार ने लालू यादव के साथ महागठबंधन में लड़ा था. उन्होंने सवाल किया, ‘ महागठबंधन क्यों टूटा? महागठबंधन इसलिए टूटा क्योंकि नीतीश कुमार समझ गए कि मेरा सुशासन इन कुशासन वालों के साथ नहीं चल सकता है .’


राहुल गांधी पर बरसे जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान की संसद में मंत्री फवाद हुसैन ने पुलवामा में CRPF के काफिले में हमले का कबूलनामा पेश कर दिया. इमरान खान को क्रेडिट भी दे दिया. लेकिन पुलवामा अटैक के वक्त सबूत गैंग का झंडा उठाए राहुल गांधी की नींद अब तक नहीं खुली. सेना की नहीं तो अपने भरोसेमंद पाकिस्तान की तो मानेंगे राहुल.'


LIVE TV