सीएम Mamata Banerjee ने पीएम मोदी से मांगी मदद, पत्र लिखकर की ये अपील
Mamata Banerjee To PM: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी से स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मजबूत करने और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपकरण, दवाओं तथा ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने का अनुरोध भी किया है. वहीं मेडिकल उपकरणों और दवाओं में टैक्स कम करने की मांग की है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर कोविड-19 (Covid-19) महामारी से लड़ने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और दवाइयों पर सभी तरह के करों (Tax) और सीमा शुल्क (Custom duty) में छूट देने का अनुरोध किया है.
ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने की मांग
बनर्जी ने मोदी से स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मजबूत करने और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उपकरण, दवाओं तथा ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने का भी अनुरोध किया. उन्होंने पत्र में कहा, ‘बड़ी संख्या में संगठन, लोग और परोपकारी एजेंसियां ऑक्सीजन सांद्रक, सिलेंडर, कंटेनर और कोविड संबंधित दवाएं दान देने के लिए आगे आयी हैं.’
सीएम ने ये भी कहा, ‘कई दानदाताओं ने इन पर सीमा शुल्क, एसजीएसटी, सीजीएसटी, आईजीएसटी से छूट देने पर विचार करने के लिए राज्य सरकार का रुख किया है.’
ये भी पढे़ं- यूपी में Lockdown बढ़ाने का ऐलान, अब 17 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां
VIDEO
'केंद्र पर हमलावर रहीं हैं ममता'
ममता बनर्जी ने कहा, ‘चूंकि इन उपकरणों की कीमतें केंद्र सरकार के कार्य क्षेत्र में आती है तो मैं अनुरोध करती हूं कि इन सामान पर जीएसटी/सीमा शुल्क और अन्य ऐसे ही शुल्कों तथा करों से छूट दी जाए ताकि कोविड-19 महामारी के कुशल प्रबंधन में उपरोक्त जीवनरक्षक दवाओं और उपकरणों की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिल सके.’
गौरतलब है कि बनर्जी देश में इस संक्रामक रोग को फैलने से रोकने में ‘नाकाम’ रहने के लिए केंद्र पर निशाना साधती रही हैं.
LIVE TV