सारण: ​कोरोना वैक्सीन को लेकर लापरवाही का एक और गंभीर मामला सामने आया है. बिहार के सारण जिले में एक नर्स ने कोरोना वैक्सीन भरे बिना ही खाली ​सिरिंज से इंजेक्शन लगा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें नर्स खाली सिरिंज से इंजेक्शन लगाती नजर आ रही है.


ड्यूटी से ​हटाई गई नर्स


 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों के मुताबिक, नर्स के खिलाफ उसी दिन एक्शन लिया गया और उसे तुरंत ड्यूटी से हटा दिया गया. फिलहाल वह सस्पेंड है. वहीं जिस युवक के साथ ये घटना हुई, उसे दोबारा सही ढंग से वैक्सीन लगाई जाएगी.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिला स्वास्थ्यकर्मी सिरिंज का रैपर फाड़ती नजर आती है. इसके बाद वह सिरिंज में कोविड वैक्सीन भरे बिना इंजेक्शन लगा देती है. पूरी घटना का वीडियो युवक के दोस्त ने रिकॉर्ड किया है. 



प्रशासन ने बताया मानवीय भूल


वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया, लेकिन इस मामले को मानवीय भूल बताया जा रहा है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में सारण के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है जिसके बाद नर्स चंदा कुमारी से 48 घंटे में जवाब मांगा गया है. साथ ही उन्हें तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से भी हटा दिया गया.


युवक को दोबारा लगाई जाएगी वैक्सीन


 


हालांकि अधिकारी का बचाव करते हुए भी नजर आ रहे हैं और उनका कहना है कि नर्स ने जानबूझकर लापरवाही नहीं की, क्योंकि भीड़ काफी ज्यादा थी इसलिए भूलवश ऐसा हो गया. अजहर नाम का युवक जिसे ये सुई लगाई गई, उसने भी कहा कि नर्स ने किसी दुर्भावना से नहीं, बल्कि भूलवश खाली सिरिंज लगा दी. उसने नर्स को माफ करने की भी बात कही है. अब उस युवक को पहली डोज लगाने के लिए दोबारा बुलाया गया है. साथ ही उससे अपने सहूलियत के हिसाब से तारीख चुनने के लिए कहा गया है.