Varanasi Police: वाराणसी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं को ब्लैकमेल कर धोखाधड़ी कर रहे थे. दोनों आरोपियों ने अपने व्हाट्सऐप पर IPS अधिकारी की फोटो लगा रखी थी और खुद को अधिकारी बता धमकाते थे और ऑनलाइन पैसे अपने खातों में मंगवाते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को लगातार मिल रही शिकायत के बाद गिरफ्तार किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस को जांच में पता चला कि दोनों आरोपी महिलाओं को खासकर टारगेट बनाते थे और उनकी फोटों को एडिट कर भेजते और फिर ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करते. पैसे ना देने पर फोटो को वायरल करने की धमकी देते और साथ ही पुलिस कारवाई का भी डर दिखाते. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी अब तक कई सारी महिलाओं को ब्लैकमेल कर पैसों की ठगी कर चुके हैं.  


पुलिस ने दोनों आरोपियो के पास से मोबाइल फोन जिसके जरिये महिलाओ से ठगी की जा रही थी बरामद किया है. मोबाइल फोन में कई सारी महिलाओं की तस्वीरें मिली हैं. इसके अलावा कई पुलिस अधिकारियों की फोटो मिली है जिनके नाम से धमकाया जाता था और बैंक खातों की जानकारी मिली है जिसमें ठगी के पैसे लिये जाते थे. 



(इनपुट- शुभांग सिंह ठाकुर)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर