पॉडकास्ट: 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


संयुक्त किसान मोर्चा की तैयारी


गौरतलब है कि हमने आपको बताया था कि 25 नवम्बर को हैदराबाद में किसानों की एक बड़ी रैली होगी. इसी तरह बुधवार यानी 24 नवम्बर को सर छोटू राम की जयंती पर देशभर में विरोध प्रदर्शन होंगे. आपको बताते चलें कि सर छोटू राम महान स्वतंत्रता सेनानी थे. हरियाणा के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उनका काफी प्रभाव माना जाता है. ऐसे में उनकी जंयती पर किसान संगठनों की रैलियों से ये साफ है कि ये आंदोलन अभी बहुत लंबा चलने वाला है.


संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवम्बर से शुरू हो रहा है. अगर केन्द्र सरकार ने पहले ही दिन कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए संसद में बिल पेश कर दिया तो इन कानूनों को हटाने में दो दिन का समय लगेगा. यानी इस हिसाब से 1 दिसम्बर को ये कानून देश से खत्म हो जाएंगे. लेकिन ये किसान आंदोलनन तब भी खत्म नहीं होगा.