Farmers Protest: फिर क्यों दिल्ली कूच कर रहे हैं किसान? 5 पॉइंट में जानें इस बार क्या-क्या हैं मांगें
Farmers Delhi March: किसान पांच प्रमुख मांगों को लेकर सोमवार को संसद परिसर की ओर मार्च करेंगे, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और रूट डायवर्जन किया गया है.
Farmers Protest and Delhi March: हजारों की संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान आज (2 दिसंबर) दिल्ली कूच करेंगे और संसद का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अलग-अलग संगठनों के किसान दिन में 12 बजे के आसपास नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास जमा होंगे. इसके अलावा कुछ और किसान संगठन ग्रेटर नोएडा के परी चौक से ट्रैक्टर ट्राली के साथ कूच करेंगे.