Traffic Alert: KMP एक्सप्रेसवे पर 12 और DND पर 5 KM लंबा जाम, दो Metro स्टेशन बंद
किसानों के हिंसक प्रदर्शन (Farmers Protest) के बाद एहतियात के तौर पर दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से सड़कों और मेट्रो स्टेशन पर एंट्री बंद कर दिए गए हैं.
नई दिल्ली: किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रदर्शनकारी किसानों ने जमकर हुड़दंग मचाया और हिंसा को अंजाम दिया. इसके बाद एहतियात के तौर पर दिल्ली के कई इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से कई सड़कों और मेट्रो स्टेशन पर एंट्री बंद कर दिए गए हैं. अगर आपका भी आज (27 जनवरी) घर से निकलने का प्लान है तो ट्रैफिक का हाल जान लें.
नोएडा में लगी गाड़ियों की लंबी लाइन
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि, नोएडा के डीएनडी (DND) पर 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है, जिस कारण सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां फंसी हुई हैं. इसके अलावा नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग (DND टोल बॉर्डर और कालिंदी कुंज मार्ग) पर यातायात धीमी गति से चल रहा है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर बताया, 'कालिंदी कुंज से नोएडा आने और जाने वाले मार्ग पर 2-2 लेन बंद हैं, जिस भारी ट्रैफिक जाम लग गया है.' कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर 12 किलोमीटर का लंबा जाम लगा है, जिसके बाद 1000 के करीब ट्रकों की कतार लग गई है.
दिल्ली के इन इलाकों में सड़कें बंद
किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और सिंघु बॉर्डर व लाल किले के पास भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. दिल्ली में आईटीओ, क्नॉट प्लेस, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, मिंटो रोड, राजघाट रोड, लाल किला रोड और प्रगति मैदान में सड़कों को बंद रखा गया है. इसके अलावा बारापूला से उतरकर लोधी रोड की तरफ बढ़ने वाला रास्ता, दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ जाने वाला रास्ता और पुरानी दिल्ली की तरफ जाने वाला रास्ता भी बंद है.
लाइव टीवी
गाजियाबाद में भी जरा संभलकर निकलें
अगर आप दिल्ली से गाजियाबाद या फिर गाजियाबाद से दिल्ली जाना चाहते है तो जरा संभलकर निकलें. एनएच 9 और एनएच 24 को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया है और इस हाईवे का प्रयोग करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. गाजियाबाद से दिल्ली जाने के लिए आनंद विहार होते हुए जा सकते है. गाजीपुर फूल और फल मंडी के पास सड़क को भी बंद कर दिया है, जिसे दिल्ली से गाजियाबाद जाना है वह कड़कड़ी मोड़, शाहदरा और डीएनडी का प्रयोग कर सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों पर एंट्री बंद
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के लाल किला स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद कर दिया गया है. इसके अलावा जामा मस्जिद स्टेशन पर एंट्री बंद है, हालांकि यहां स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति है. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के अन्य सभी स्टेशन खुले हैं और सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं चल रही हैं.