नई दिल्ली: बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ती रावत ने राज्य सभा और शिवसेना नेता सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के खिलाफ महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है. शिवसेना पार्टी से राज्य सभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के खिलाफ दीप्ती रावत भारद्वाज ने 9 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी, रविवार को दिल्ली के मंडावली थाने में FIR दर्ज कर ली गई.


क्या है मामला?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल 9 दिसंबर को संजय राउत (Sanjay Raut) का प्राइवेट न्यूज चैनल पर इंटरव्यू टेलीकास्ट हुआ था. जिसमें उन्होंने अपने इंटरव्यू में बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. इसी मामले को लेकर 9 दिसम्बर को ही दीप्ती रावत भारद्वाज ने दिल्ली के मंडावली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी अब इस मामले में धारा 500 और 509 के तहत FIR दर्ज कर ली है.


यह भी पढ़ें: बिजनेस में घाटा होने के बाद बन गया क्रिमिनल, छुपा था नशा मुक्ति केंद्र में


पुलिस को वीडियो भी सौंपा


संजय राउत के ऊपर स्त्रियों को अपमानित करने और स्त्री के लिए सामाजिक रूप में अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज करने का आधार यह भी माना गया है कि संजय राउत ने न केवल बीजेपी के कार्यकर्ताओं बल्कि कार्यकर्ताओं में शामिल महिलाओं के लिए भी गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है. दीप्ती रावत भारद्वाज ने शिकायत दर्ज कराते वक्त टीवी चैनल की क्लिप भी पुलिस को सौंपी है.


LIVE TV