Twitter के खिलाफ FIR दर्ज, NCPCR की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
Twitter VS Government: ट्विटर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने NCPCR की शिकायत पर Twitter के खिलाफ केस दर्ज किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने NCPCR की शिकायत पर Twitter के खिलाफ केस दर्ज किया है. बच्चों की अश्लील सामग्री ट्विटर पर लगातार डाली जा रही थीं, जिसको लेकर NCPCR ने शिकायत भी की थी. इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ FIR दर्ज की है.
POCSO और IT एक्ट के तहत मामला दर्ज
इस मामले में NCPCR (National Commission for Protection of Child Rights) ने डीसीपी साइबर सेल को भी पेश होने के आदेश दिए थे. NCPCR ने 2 पत्र लिखे थे एक साइबर सेल और सीपी दिल्ली पुलिस को. POCSO एक्ट और IT एक्ट के तहत ट्विटर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ट्विटर लगातार कर रहा गलतियां
बता दें, ट्विटर और सरकार के बीच लगातार तनातनी चली आ रही है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने सोमवार को एक बार फिर तब विवाद खड़ा कर दिया था ट्विटर की वेबसाइट पर भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ की गई. ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) को अलग देश के तौर पर दिखाया. यानी ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर भारत का जो नक्शा दिखाया, उसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को शामिल नहीं किया. हालांकि देर शाम तक ट्विटर ने अपनी वेबसाइट से ये नक्शा हटा लिया.
पहले भी हो चुकी है एफआईआर
इससे पहले कथित तौर पर बुजुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो और विवादित मैप से जुड़े मामले में कंपनी के खिलफ केस दर्ज कराया जा चुका है. इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर को नोटिस भी दिया है.
यह भी पढ़ें: डेल्टा+ के बीच कोरोना के एक और वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य संगठनों ने किया अलर्ट
शिकायत अधिकारी दे चुका है इस्तीफा
रविवार को सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के भारत में नियुक्त किए गए अंतरिम शिकायत अधिकारी (Interim Grievance Officer) अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. नये आईटी नियमों (New IT Rules) के तहत भारतीय यूजर्स की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए प्रमुख सोशल मीडिया कंपनियों में शिकायत अधिकारी की नियुक्ति जरूरी है. लेकिन भारत में Twitter की ओर से नियुक्त किए गए अंतरिम ग्रीवांस ऑफिसर अधिकारी धर्मेंद्र चतुर ने नियुक्ति के कुछ दिनों बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया है.
LIVE TV