कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार को एक रबड़ कारखाने में भीषण आग लग गई. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. अग्निशमन अधिकारी ने बताया, "पूर्वी मेट्रोपोलिटन बाईपास के पास चौबागा क्षेत्र स्थित फुटवियर बनाने वाले कारखाने में सुबह लगभग 9. 41 बजे आग लगी."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि दमकल की सात गाड़ियों को आग बुझाने के लिए तैनात किया गया है. वह एक घंटे से अधिक समय से कड़ी मशक्कत कर रहे हैं लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया.


VIDEO: आसमान से आया आग का गोला, देखकर थम गईं लोगों की सांसें


अधिकारी ने बताया, "आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार आग अपशिष्ट पदार्थों में लगी. कारखाने में ज्वलनशील पदार्थों का भंडार हो सकता है."


अधिकारी ने कहा, "आग लगने के बाद क्षेत्र में धुआं फैल गया है. हम आग को आसपास की इमारतों में फैलने से रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं."


देश और दुनिया की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें