जालंधर:  जयनगर से अमृतसर जा रही सरयु यमुना एक्सप्रेस गाड़ी को रात क़रीब 11 बजे करतारपुर रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई. गाड़ी के तीन डिब्बे - S1, S2, S3, जल कर खाक हो गए. गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवार यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यात्रियों के अनुसार गाड़ी जयपुर से अमृतसर की तरफ जा रही थी और करतारपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक गाड़ी के s1 डिब्बे में आग लग गई और आग धीरे-धीरे 3 डिब्बों में फैल गई लेकिन समह रहते सभी यात्रियों को गाड़ी से निकाल लिया गया. 


इस घटना के बारे में बताते हुए पुलिस अधिकारी पुष्प बाली ने बताया कि गाड़ी जलंधर के नुस्सी स्टेशन से निकली थी और गाड़ी की रफ्तार काफी धीमी थी, अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा. उन्होंने कहा कि समह पर आग के बारे में पता चल गया और समय रहते गाड़ी को खाली करवा लिया गया और लोकल पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. उन्होंने कहा कि आग के कारणों का पता रेलवे अधिकारियों द्वारा जांच के बाद चलेगा. 


ये वीडियो भी देखें: