दुनिया भर में प्रतिष्ठित ब्यूटी ब्रांड फॉरएवर-52 ने अपने अनूठे अभियान 'खूबसूरत भारत की खूबसूरत बेटियां' के माध्यम से भारतीय मेकअप आर्टिस्ट्स को एक सशक्त मंच प्रदान करने का बीड़ा उठाया है. इस पहल का उद्देश्य न केवल भारतीय ब्यूटी इंडस्ट्री को प्रोत्साहित करना है, बल्कि सौंदर्य और सशक्तिकरण का एक अद्भुत संगम भी पेश करना है.


ब्यूटी प्रोफेशनल्स के बीच बनाई जगह


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फॉरएवर 52, जो अपनी उच्च गुणवत्ता और भरोसेमंद मेकअप प्रोडक्ट्स के लिए दुनियाभर में मशहूर है, अब भारतीय बाजार में भी अपनी गहरी छाप छोड़ चुका है. ब्रांड ने दुल्हनों और ब्यूटी प्रोफेशनल्स के बीच अपनी जगह बनाते हुए अपनी प्रोडक्ट लाइन को कला और क्रिएटिविटी का प्रतीक बनाया है.


कलाकारों को सिखाई जाती हैं नई तकनीक


'खूबसूरत भारत की खूबसूरत बेटियां' अभियान उन उभरते हुए मेकअप आर्टिस्ट्स के लिए एक सुनहरा मौका है, जो अपनी कला और हुनर को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं. इस प्रतियोगिता के विजेताओं को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और दुबई में अंतरराष्ट्रीय मेकअप एक्सपर्ट्स के साथ मास्टरक्लास में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. इस पहल का मकसद कलाकारों को ग्लोबल एक्सपोजर और नई तकनीकों के साथ मजबूत बनाना है.


'हम क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने में यकीन रखते हैं'


इस अभियान को लेकर फॉरएवर 52 के चेयरमैन होज़ेफा बोहरा ने कहा,'हमारा मकसद ग्लोबल ब्यूटी कम्युनिटी का हिस्सा बनाते हुए भारतीय मेकअप आर्टिस्ट्स को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाना है. फॉरएवर 52 हमेशा से ही कला और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने में विश्वास रखता है.'


सपने को हकीकत में बदलने का जरिया


वहीं भारतीय संचालन के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत अग्रवाल ने कहा,'खूबसूरत भारत की खूबसूरत बेटियां न केवल एक अभियान है, बल्कि यह एक सपने को हकीकत में बदलने का जरिया है. हमारा प्रयास है कि हम भारतीय मेकअप आर्टिस्ट्स को उनकी प्रतिभा के लिए वह पहचान और सम्मान दें, जिसके वे हकदार हैं.' यह अभियान ब्यूटी इंडस्ट्री में एक नया अध्याय लिखने की तैयारी कर रहा है. शिवांगी जोशी जैसी जानी-मानी अभिनेत्री की भागीदारी इसे और खास बनाती है. यह पहल उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो सौंदर्य के क्षेत्र में अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं.


फॉरएवर 52 के इस अभियान ने यह साबित कर दिया है कि ब्यूटी केवल बाहरी दिखावे तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सशक्तिकरण और प्रतिभा को पहचानने का माध्यम भी है. 'खूबसूरत भारत की खूबसूरत बेटियां' अभियान भारतीय ब्यूटी इंडस्ट्री को न केवल नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, बल्कि सौंदर्य और सशक्तिकरण के नए आयाम भी स्थापित करेगा.