कोरोना पॉजिटिव हुए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, कहा-पीएम मोदी के ऑफर ने छू लिया दिल
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी चेन्नम्मा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी. इस बीच पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बातचीत की और उन्हें उनकी पसंद की जगह पर इलाज कराने का ऑफर भी दिया.
नई दिल्ली/बेंगलुरु: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी चेन्नम्मा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी. इस बीच पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बातचीत की और उन्हें उनकी पसंद की जगह पर इलाज कराने का ऑफर भी दिया. हालांकि देवेगौड़ा ने इससे मना कर दिया.
देवेगौड़ा ने ट्वीट कर दी संक्रमण की जानकारी
जनता दल (एस) के 87 वर्षीय दिग्गज नेता ने एक ट्वीट में कहा, मैं और मेरी पत्नी चेन्नम्मा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं'. परिवार के अन्य सदस्य और हम पृथक-वास में रह रहे हैं.'उन्होंने कहा, 'मैं, पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं. मेरा पार्टी के कार्यकर्ताओं और शुभेच्छुओं से आग्रह है कि घबराएं नहीं.'
कुमारस्वामी ने की ये अपील
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दंपत्ति का फिलहाल शहर के मणिपाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. देवेगौड़ा के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और उनके माता-पिता का बेहतर इलाज हो रहा है. उन्होंने कहा, 'मैं दोस्तों और परिवार के शुभेच्छकों से चिंता नहीं करने का आग्रह करता हूं. विशेषज्ञ डॉक्टर उनका बेहतर इलाज कर रहे हैं और मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अस्पताल के नजदीक नहीं आएं. यहां किसी को आने की अनुमति भी नहीं मिलेगी.'
पीएम मोदी ने की देवेगौड़ा से बात
इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेगौड़ा से बात करके उनके और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'पूर्व प्रधानमंत्री श्री एच डी देवेगौड़ा से बात की और उनके व उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
पूर्व प्रधानमंत्री के दिल को छू गई पीएम मोदी की बात
बाद में पूर्व प्रधानमंत्री ने कुशल क्षेम पूछने के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया. देवेगौड़ा ने ट्वीट किया, 'मैं, मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं. किसी भी शहर में अपनी पसंद के किसी भी अस्पताल में इलाज कराने की उनकी पेशकश से बेहद प्रभावित हूं. मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि बेंगलुरु में मेरा इलाज अच्छे से हो रहा है और आगे उन्हें जानकारी देता रहूंगा.'
राज्य के सीएम ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की. राज्य के नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया और राज्य में कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने भी दंपत्ति के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की.