Coronavirus Vaccination Programme: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) वैक्सीन (Vaccine) की 200 करोड़ ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं, तो वहीं देश में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने अब तक वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं ली है. भारत में अब तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लेने वालों की संख्या 4 करोड़ है. ऐसे लोग कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की जंग को कमजोर कर रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने लोकसभा में जानकारी दी है कि 18 जुलाई तक देश में करीब 4 करोड़ लोग ऐसे हैं जो कोरोना वायरस का टीका लगवाने के लिए पात्र हैं लेकिन, उन्होंने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने करोड़ लोगों को मुफ्त में दी गई वैक्सीन की डोज


केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि 18 जुलाई तक सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन की कुल 1,78,38,52,566 डोज यानी 97.34 प्रतिशत मुफ्त में दी जा चुकी हैं. उन्होंने अब तक कोरोना वायरस की एक भी डोज नहीं लेने वाले लोगों की संख्या कहा कि 18 जुलाई की स्थिति के अनुसार करीब 4 करोड़ पात्र लाभार्थियों ने कोविड-19 वैक्सीन की एक भी खुराक अभी तक नहीं ली है.


बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के इतने मामले


बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 21 हजार 411 नए केस सामने आए हैं. साथ ही इसी अवधि में 67 मौतें हुईं, जिससे देशभर में कोविड से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,25,997 हो गया. वहीं, एक्टिव मामले बढ़कर 1,50,100 हो गए हैं, जो देश के कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है.


डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.46 प्रतिशत पहुंचा


गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में 20,726 मरीजों के ठीक होने के बाद कोविड-19 से उबरने वालों की कुल संख्या 4,31,92,379 हो गई. जहां डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.46 प्रतिशत हो गया है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.46 प्रतिशत रहा. पिछले 24 घंटे में 4,80,202 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 87.21 करोड़ से अधिक हो गई.


बता दें कि शनिवार की सुबह तक भारत का कोविड-19 वैक्सीनेशन कवरेज 201.68 करोड़ से ज्यादा हो गया. इस दौरान 75 दिनों तक फ्री में बूस्टर डोज लगाने का अभियान भी जारी है.


(इनपुट- भाषा)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर


LIVE TV