पहले स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर को डिजाइन करने वाले साइंटिस्ट बने IIT मद्रास के नए निदेशक, 3 और में हुईं नियुक्ति
आईआईटी दिल्ली और मद्रास समेत चार आईआईटी को नए निदेशक मिले हैं. इनमें आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर वी. कामकोटि को आईआईटी मद्रास का निदेशक नियुक्त किया गया है. प्रोफेसर कामकोटि ने भारत के पहले स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर ‘शक्ति’ को डिजाइन किया था.
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली, मद्रास, मंडी और इंदौर के निदेशकों की सोमवार को नियुक्ति की गई. इनमें आईआईटी मद्रास के निदेेशक प्रोफेसर वी. कामकोटि को बनाया है. वी. कामकोटि का नाम विज्ञान जगत में बहुत सम्मान के साथ लिया जाता है. इन्होंने भारत के पहले स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर ‘शक्ति’ को डिजाइन किया था. इसके अलावा जो अलग-अलग आईआईटी के तीन निदेशक बनाए गए हैं, वह भी अपने क्षेत्र में महारत हासिल किए हुए हैं.
प्रोफेसर वी. कामकोटि को आईआईटी मद्रास का निदेशक किया नियुक्त
एजेंसी की खबर के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर रंगन बनर्जी को आईआईटी दिल्ली का नया निदेशक नियुक्त किया गया है. इसके अलावा आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर वी. कामकोटि को आईआईटी मद्रास का निदेशक नियुक्त किया गया है.
भारत के पहले स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर को किया था डिजाइन
प्रोफेसर कामकोटि ने भारत के पहले स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर ‘शक्ति’ को डिजाइन किया था.
यह भी पढ़ें: जिसे चंद्रमा पर समझा जा रहा था 'एलियंस' का घर, पास से देखने पर मिस्ट्री हुई सॉल्वड
आईआईटी कानपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहेरा को आईआईटी मंडी के निदेशक का पदभार सौंपा गया है.
कॉर्पोरेट रिलेशंस के डीन सुहास जोशी को आईआईटी इंदौर का बनाया नया निदेशक
अधिकारियों ने कहा कि आईआईटी मुंबई में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर और पूर्व छात्र तथा कॉर्पोरेट रिलेशंस के डीन सुहास जोशी को आईआईटी इंदौर के अगले निदेशक के तौर पर नियुक्ति दी गई है.
लाइव टीवी