Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक नेता अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है. पंजाब पुलिस 18 मार्च से अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के प्रयासों में जुटी हुई है. तब से अब तक वह पुलिस को चकमा देकर फरार है और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है. अमृतपाल सिंह के खिलाफ छापेमारी को नौवां दिन हो गया है लेकिन अभी भी खालिस्तान समर्थक नेता पुलिस की गिरफ्त से दूर है. इस बीच अमृतपाल सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले अमृतपाल सिंह को लेकर खबर सामने आई थी कि वह दो दिन हरियाणा में एक महिला के साथ रहा और फिर फरार हो गया. हरियाणा की महिला बलजीत कौर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है. हाल ही में एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था जिसमें शख्स के अमृतपाल सिंह होने का दावा किया जा रहा था. लेकिन पुलिस ने इस फुटेज की पुष्टि नहीं की थी.



ताजा घटनाक्रम में अमृतपाल सिंह की एक तस्वीर सामने आई है. फोटो अमृतपाल और उसके फरार साथी पप्पलप्रीत सिंह की है. दोनों ने किसी हाईवे के किनारे सेल्फी ली जो कि अब वायरल हो चुकी है. इसमें देखा जा सकता है कि अमृतपाल सिंह की दाढ़ी-मूंछें कटी हुई हैं और वह पप्पलप्रीत सिंह के साथ एनर्जी ड्रिंक पी रहा है.


ऐसा पहली बार हुआ है कि अमृतपाल सिंह की साफ तस्वीर सामने आई है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह अमृतपाल सिंह की लेटेस्ट फोटो है या नहीं. वहीं, काठमांडू में भारतीय दूतावास ने दावा किया है कि फरार खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह नेपाल में छिपा हुआ है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com -सबसे पहले, सबसे आगे


(एजेंसी इनपुट के साथ)