नई दिल्ली: चीन के 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने के बाद, पहली बार भारत और चीन के डिजिटल मंत्री बुधवार को एक ही मंच पर होंगे. G-20 के डिजिटल मंत्रियों के सम्मेलन में आज शाम 5:30 बजे भारत के दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद वीडियो कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. ऐसे में जब दुनिया के कई विकसित देश भी भारत के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं और अपने देश में ही ऐसा ही कदम लेने के लिए प्रयासरत हैं, 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तब G-20 के डिजिटल मंत्रियों की ये मीटिंग की अहमियत और बढ़ गई है. भारत द्वारा ऐप पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इस तरह के बड़े सम्मेलन में चीन का रुख क्या रहता है, इस पर भी सबकी नजरें रहेंगी. G20 की आज की इस मंत्री स्तर की मीटिंग पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. सुरक्षा कारणों से भारत के बाद अमेरिका सहित कई देशों में भी चीनी ऐप पर बैन लगाने की मांग हो रही है.