बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर एक धमकी पत्र मिला था, जिसमें कहा गया कि आपका (सलमान खान) हाल भी मूसेवाला जैसा होगा. इस लेटर के मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मुंबई पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस भी मामले में जांच में जुटी है और इसी कड़ी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से की गई पूछताछ में लारेंस बिश्नोई ने कहा है कि इस पत्र में उसका कोई हाथ नहीं है. उसने कहा कि उसे नहीं पता कि धमकी किसने दी है. बता दें कि पत्र में एलबी और जीबी लिखा था, जीबी का मतलब गोल्डी बराड़ है. लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि गोल्डी की सलमान से कोई दुश्मनी नहीं है.


दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हो सकता है कि उसके (गोल्डी बराड़) नाम पर किसी ने शरारत की हो या फिर किसी दूसरे गैंग का काम हो. बता दें कि पंजाबी सिंगर मूसेवाला की पिछले महीने हत्या कर दी गई थी. कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली. 


ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका से फरार UP के गुप्ता ब्रदर्स UAE में गिरफ्तार, दोनों भाइयों पर हैं ये आरोप


पुलिस के अनुसार, सलमान खान के पिता सलीम खान को एक बेंच पर पत्र मिला, जहां वह रोजाना जॉगिंग के बाद बैठते हैं. इसमें जीबी और एलबी का जिक्र था. जीबी का  मतलब गोल्डी बरार हो सकता है, बाद वाला लॉरेंस बिश्नोई के संदर्भ की तरह लगता है, जो स्पेशल सेल की हिरासत में है.


सलमान की बढ़ाई गई सुरक्षा


हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि चिट्ठी के पीछे बिश्नोई का हाथ है या किसी ने उसके नाम का इस्तेमाल शरारत करने के लिए किया है.मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने कहा कि हम धमकी को गंभीरता से ले रहे हैं और जरूरी कदम उठाए हैं. अभिनेता की सुरक्षा पर, हम सार्वजनिक टिप्पणी नहीं कर सकते. 


इस बीच सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस सलमान के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर दिया और जांच जारी है. लॉरेंस बिश्नोई ने 2011 की फिल्म 'रेडी' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर हमले की योजना बनाई थी, लेकिन हथियारों के मुद्दे के कारण यह विफल हो गया.  गैंगस्टर नरेश शेट्टी को तब अभिनेता पर हमला करने का काम सौंपा गया था. 


ये भी पढ़ें- Russian action on US: यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस का US पर एक्शन, लगा दिया ये बड़ा प्रतिबंध