गौरी लंकेश की हत्या, ट्विटर पर सेलिब्रिटीज ने दिखाया गुस्सा
गौरी लंकेश साप्ताहिक मैग्जीन `लंकेश पत्रिके` की संपादक थीं. गौरी लंकेश का दक्षिणपंथी संगठनों से वैचारिक मतभेद था.
नई दिल्ली : कर्नाटक की सीनियर जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की बेंगलुरू में गोली मारकर हत्या कर दी गई. गौरी लंकेश साप्ताहिक मैग्जीन 'लंकेश पत्रिके' की संपादक थीं. गौरी लंकेश का दक्षिणपंथी संगठनों से वैचारिक मतभेद था. इस घटना के बाद बॉलीवुड के प्रमुख लोगों ने गौरी लंकेश की हत्या पर शोक जताते हुए उनके लिए न्याय की मांग की है. गीतकार जावेद अख्तर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि दाभोलकर, पनसरे, कलबुर्गी और गौरी लंकेश. अगर एक ही तरह के लोगों की हत्या हो रही है तो उनके हत्यारे कौन हैं.
हालांकि खुद जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर अलग बहस शुरू हो गई. जिसमें लोगों ने केरल में आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए. कुमार विश्वास ने अपने शब्दों में इस हत्या पर शोक जताया.
फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने भी अपने विचार ट्वीट के माध्यम से व्यक्त किए.
वहीं डायरेक्टर शिरिश कुंदर ने कहा कि जब बौद्धिक होना गाली हो जाए तो शब्द गोलियों के रूप में वापस आते हैं.
2015 में कर्नाटक के धारवाड़ में इसी तरह के एक अन्य मामले में साहित्यकार एमएम कलबुर्गी की उनके घर पर ही हत्या कर दी गई थी.