Ghaziabad Police से बोला आरोपी- ताबीज के कारण गर्भ में हुई बच्चे की मौत, इसीलिए बुजुर्ग को पीटा
गाजियाबाद पुलिस ने पहली बार डासना जेल में बंद परवेज का बयान दर्ज किया है. उनसे कबूला है कि ताबीज के कारण उसके बच्चे की पत्नी के गर्भ में ही मौत हो गई, इसीलिए बुजुर्ग को पीट.
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) शहर में बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला चार दिन बाद भी सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बना हुआ है. इसी कारण पुलिस भी दिन-रात काम कर जांच पूरी करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में शुक्रवार को जांच अधिकारी ने डासना जेल में बंद परवेज गुर्जर के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें उसने अब्दुल समद की पिटाई करने की बात कबूल कर ली है.
'ताबीज के कारण गर्भ में हुई बच्चे की मौत'
12 जून से रंगदारी के एक दूसरे मामले में जेल में परवेज ने बताया कि उस रात वो गुस्से में था. क्योंकि उसे लगता था कि समद के द्वारा दिए गए ताबीज की वजह से उसकी पत्नी के गर्भ में 5 महीने के बच्चे की मौत हो गई थी. उसका साथ बुरा हो रहा था. उसने बताया कि कल्लू ने दाढ़ी काटी थी, क्योंकि वो भी बहुत गुस्से में था. काफी सारे लोग वहां मौजूद थे. बताया जा रहा है कि परवेज को इंतजार ने ही जेल में बंद करवाया था. दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद परवेज को जेल हो गई. बयान दर्ज करने के बाद अब पुलिस प्रवेश को रिमांड में लेने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें:- ये 3 राशि वाले लोग हो जाएं सावधान, कष्टों से भरा होगा शनिवार
गिरफ्तार 9 लोगों में से 8 को मिली कोर्ट से जमानत
उधर, इस मामले में एक दिन पहले पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों के नाम हिमांशु, अनस, शावेज और बाबू हैं. शुक्रवार को इन सभी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां जज ने चारों को जमानत दे दी. अभी तक इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें से 8 को जमानत मिल चुकी है. वहीं ट्विटर समेत 9 लोगों को गाजियाबाद पुलिस ने नोटिस भेजकर 1 हफ्ते के अंदर जांच अधिकारी के सामने पेश होने की बात कही है.
LIVE TV