हैदराबाद : गुरुग्राम के रायन स्कूल में 7 साल के बच्चे की हत्या और दिल्ली के एक स्कूल में 5 साल की बच्ची से रेप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है. इसी बीच एक और स्‍कूल में बच्‍ची से बदसलूकी का मामला सामने आ गया है. ताजा मामला हैदराबाद के एक स्‍कूल का है. यहां एक स्कूल में टीचर ने 11 साल की लड़की को हैरान कर देने वाली सजा दी. 11 साल की लड़की को स्कूल यूनिफॉर्म पहन कर नहीं आने पर टीचर ने उसे व्बॉयज टॉयलेट में जाकर खड़े होने के लिए कहा. मीडिया में यह मामला सामने आने पर बाल अधिकार कार्यकर्ता ने मामले में केस दर्ज कर जांच की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं पीड़ित लड़की का कहना है कि उसने टीचर को बताया था कि, मेरी मां ने स्कूल यूनिफॉर्म को धो दिया है और इस बात का जिक्र स्कूल डायरी में भी है.



इसके बावजूद उन्होंने मुझे लड़कों के टॉयलेट में ले जाकर खड़ा कर दिया. लड़की इस पूरे वाकये से इस कदर डर गई है कि वह स्‍कूल ही नहीं जाना चाहती.