नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका (Dwarka) इलाके के एक पार्क में छात्रा से यौन शोषण (Girl Molested) करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गुरुग्राम (Gurugram) में बतौर कुश्ती कोच अपनी क्लास में लड़के और लड़कियों को प्रशिक्षण देता था. एक दिन उसने मौका देखकर एक छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना दिया.


युवा कुश्ती कोच की शर्मनाक करतूत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्रा के यौन शोषण (Student Molested) का आरोपी एक रिटायर्ड फौजी है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान छावला निवासी 38 साल के राजेश कुमार के तौर पर हुई है. रेप (Rape) की वारदात के समय छात्रा पार्क में दोस्त के साथ बैठी थी जबकि आरोपी ने उसके दोस्त की पिटाई कर 5 हजार रुपये भी छीन लिए थे. इस मामले में एक हफ्ते से ज्यादा समय तक छानबीन करने के बाद यह गिरफ्तारी की गई है. 


पुलिसकर्मी बनकर आया हैवान


जानकारी के अनुसार छात्रा से बलात्कार की यह वारदात पिछले महीने की 28 जनवरी को द्वारका इलाके में हुई थी. उस दौरान पीड़िता, द्वारका सेक्टर 23 के एक पार्क में अपने दोस्त के साथ बैठी थी. उसी दौरान खाकी वर्दी पहने हुए एक शख्स वहां आया जिसने खुद को द्वारका सेक्टर-23 थाने का पुलिसकर्मी बताया. उसने यहां पर दोनों के बैठने की वजह पूछते हुए उन्हें धमकाया उन्हें थाने ले जाने की धमकी देकर रुपये मांगे.


ये भी पढ़ें- पत्नी को भुट्टे की तरह भूनकर खा गया, 5 साल बाद बाद यूं हुआ सनसनीखेज खुलासा


विरोध करने पर उसने युवती के दोस्त को पीटा और उसे रुपये लाने भेज दिया. इसके बाद छात्रा को धमकाया कि थाने ले जाने पर सभी पुलिसकर्मी उसके साथ रेप करेंगे. 


गैंगरेप से बचाने के नाम पर गंदा काम


आरोपी ने उस पर दबाव बनाकर वहीं उसके साथ यौन शोषण किया. उनसे उसके दोस्त से 5 हजार रुपये भी लूटे थे. इस घटना के बारे में पीडि़ता ने 29 जनवरी को अपनी मां को बताया इसके बाद उसके पिता को पूरे मामले की जानकारी दी गई. पुलिस के आलाअधिकारियों ने यौन शोषण की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए करीब 600 पुलिसकर्मियों की भारी भरकम टीम को काम पर लगाया गया. 


ये भी पढ़ें- देखने में सुंदर पर है जानलेवा, धरती की वो जगह जहां आप अपने रिस्क पर भी नहीं जा सकते


सीसीटीवी फुटेज से पहचान


इस बीच कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. जिसमें एक अर्टिगा कार दिखी जिसकी मदद से पुलिस ने तफ्तीश कर आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई और उसे धर दबोचा. आरोपी के कब्जे से कार, खाकी पैंट और एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के साथ उससे पूछताछ में यह जानने की कोशिश भी कर रही है कि क्या यह उसका पहला अपराध था या इससे पहले ऐसी कितनी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.