पणजी : गोवा में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके हत्यारे नाडूराम गोडसे पर लिखी किताब के विमोचन को लेकर बवाल मचा हुआ है। एक तरफ जहां स्थानीय राजनीतिक संगठन गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने इसका विरोध किया है, वहीं किताब के लेखक विमोचन को लेकर अड़े हुए हैं। इस बीच गोवा सरकार ने विमोचन के लिए अपने परिसरों के इस्तेमाल की इजाजत देने से इनकार कर दिया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोवा सरकार ने यह निर्णय संभवत: किभी भी तरह के संभावित विवाद से बचने के लिए किया है। नाथूराम गोडसे- दि स्टोरी ऑफ ऐन असैसिन नाम की इस किताब के लेखर अनूप सरदेसाई ने कहा है कि वह किसी और जगह पर किताब का विमोचन कार्यक्रम आयोजित करेंगे। गौरतलब है कि रविंद्र भवन में इस किताब का विमोचन होना था।