नयी दिल्ली: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार अगले साल दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत' के लिए अधिक धन आवंटित कर सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीयूष गोयल ने स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि योजना की शुरुआत के चार माह के भीतर ही इसके लाभार्थियों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार कर गयी है.


उन्होंने कहा, 'सरकार ने पहले ही इस कार्यक्रम के लिए आधा अरब (50 करोड़) डॉलर का प्रावधान किया है. आने वाले साल में हमें और धन मुहैया कराने की उम्मीद है'. पिछले सप्ताह संसद में पेश वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में आयुष्मान भारत के लिए आवंटन को बढ़ाकर 6,400 करोड़ रुपये करने का ऐलान किया गया था.


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाये जाने से विश्व भर की कंपनियों के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के विस्तार की कोशिश में भागीदारी का द्वार खुलेगा. 


हर घर तक बिजली की पहुंच के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि इस साल अप्रैल तक देश के हर घर तक बिजली पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने सतत विकास लक्ष्य से एक दशक पहले ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया है.


(इनपुट-भाषा)