Government scheme for free Laptop: इन दिनों ऑनलाइन वायरल हो रहा एक मैसेज तकरीबन सभी इंटरनेट यूजर्स के सामने आ चुका है. जिसमें लिखा होता है, 'भारत के सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दे रही सरकार. पाने के लिए अपना नंबर गवर्नमेंट-लैपटॉप पर रजिस्टर करें...' इस झांसे में आकर कई लोग अपनी निजी जानकारी भी शेयर कर रहे हैं. लेकिन सरकार की ऐसी कोई योजना है या नहीं इस बात की सच्चाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 


क्या है इस दावे का सच? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक वेबसाइट लिंक के साथ प्रसारित एक टेक्स्ट मैसेज में दावा किया गया है कि भारत सरकार सभी छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप की पेशकश कर रही है, यह सुविधा पाने के लिए अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरने के लिए भी कहा जा रहा है. भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने ट्विटर पर इस दावे से को खारिज कर दिया है. 



क्या लिखा है इस स्कीम वाले मैसेज में  


डिवाइसेज पर चल रहे फेक मैसेज में लिखा है, 'भारत के सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दे रही सरकार. मुफ्त लैपटॉप पाने के लिए अपना नंबर गवर्नमेंट-लैपटॉप ऐप पर रजिस्टर करें.' जिसके नीचे एक लिंक दिया गया है.


इसे भी पढ़ें: Dark Secret: इस खौफनाक जगह पर मिलती थी समलैंगिक होने की सजा, हुए कई डरावने प्रयोग!


क्या कहता है PIB


PBI फैक्ट चेक हैंडल गलत सूचनाओं को लेकर फेक्ट चैक करता है और लोगों को सच बताता है. इसने अपने ट्वीट पर लिखा है, 'एक वेबसाइट लिंक के साथ एक टेक्स्ट संदेश इस दावे के साथ प्रसारित हो रहा है कि भारत सरकार सभी छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप की पेशकश कर रही है. यह लिंक फर्जी है और सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई गई है. #PIBFactCheck: प्रसारित लिंक #Fake है. सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है.'


LIVE TV