नई दिल्ली: कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी प्रदर्शन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने शनिवार को जानकारी दी कि अब किसानों द्वारा पराली जलाना अपराध नहीं माना जाएगा. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा की भी शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें 29 नवंबर को होने वाली संसद कूच को स्थगित करने की जानकारी दी गई.


कृषि मंत्री ने की खास अपील


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा कृषि मंत्री तोमर ने किसानों से एक बार फिर घर जाने की अपील की, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कृषि कानून वापसी के दौरान किसानों से अपील कर चुके हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि, किसानों की मांगों को मान लिया है इसलिए उन्हें अब आंदोलन खत्म कर वापस घर चले जाना चाहिए।


NGT ने लगाई थी रोक


दरअसल, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने 10 दिसंबर 2015 को फसल अवशेषों (पराली) को जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं पराली जलाने पर कानूनी तौर पर कार्रवाई भी की जाती थी. अभी तक पराली जलाते पकड़े जाने पर 2 एकड़ भूमि तक 2,500 रुपये, 2 से 5 एकड़ भूमि तक 5,000 रुपये और 5 एकड़ से ज्यादा भूमि पर 15,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता था.


किसानों और सरकार में बात बनी?


हालांकि एक तरफ सरकार किसानों की मांगे मान रही है तो वहीं किसान भी अब रणनीति को लेकर नर्मी दिखाने लगे हैं, यही कारण है कि किसानों को अपना संसद कूच स्थगित करना पड़ा. इसके अलावा किसानों ने साफ कर दिया है कि वह प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र के जवाब का इंतजार करेंगे. इसके बाद 4 दिसंबर को अगली बैठक कर आगे की रूप रेखा तय करेंगे.


यह भी पढ़ें: J&K का दर्जा बहाल करने के लिए जारी रहेगी लड़ाई, भले ही जान क्यों न चली जाए: आजाद


किसान मोर्चे ने किया था ऐलान


बैठक खत्म होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने कहा कि लोकतंत्र में यह चुनी हुई सरकार का कर्तव्य है कि वह विरोध करने वाले किसानों से परामर्श करे और विवादों को सौहार्दपूर्ण तरीके से हल करे. तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के बारे में प्रधानमंत्री की घोषणा और कैबिनेट की मंजूरी के बाद मोर्चा ने संसद के लिए ट्रैक्टर मार्च को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.


LIVE TV