सरकार को PNB धोखाधड़ी मामले की जांच के लिए खुली छूट मिलनी चाहिए: SC
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ की खंडपीठ ने कहा कि जांच एजेन्सियों के सही तरीके से काम करने में विफल रहने पर ही वह हस्तक्षेप करेगी.
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि अरबपति हीरों के व्यापारी नीरव मोदी की कथित संलिप्तता वाली 11000 करोड़ रूपए से अधिक रकम की पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच के लिये सरकार को खुली छूट मिलनी चाहिए. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ की खंडपीठ ने कहा कि जांच एजेन्सियों के सही तरीके से काम करने में विफल रहने पर ही वह हस्तक्षेप करेगी.
कोर्ट में क्या-क्या हुआ?
केन्द्र की ओर से अटार्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने इस धोखाधड़ी मामले की निष्पक्ष जांच और नीरव मोदी को वापस लाने के लिये दायर जनहित याचिका का पुरजोर विरोध करते हुये पीठ से कहा, ‘‘इसमें जांच शुरू हो गई है और प्राथमिकियां भी दर्ज हो चुकी हैं.’’ इस पर पीठ ने कहा, ‘‘यदि सरकार अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं करेगी तो आप (याचिकाकर्ता) आ सकते हैं. ऐसा नहीं है कि सरकारी एजेन्सियां कार्रवाई नहीं कर रही हैं.’’ पीठ ने कहा कि सरकार को इस घोटाले की जांच के लिये खुली छूट मिलनी चाहिए.
नीरव मोदी के महाघोटाले के बाद PNB ने ग्राहकों से कहा, हमारे पास पर्याप्त पूंजी
जनहित याचिका दायर करने वाले वकील विनीत ढांडा ने पीठ से अनुरोध किया कि इस पर या तो नोटिस जारी किया जाये या फिर केन्द्र से प्रगति रिपोर्ट मांगी जाये क्योंकि ‘‘पूरा देश देख रहा है कि सरकार ने विजय माल्या से संबंधित ऐसे ही मामले में कुछ नहीं किया.’’ वेणुगोपाल की दलीलों में ढांडा के हस्तक्षेप पर गंभीर रूख अपनाते हुये पीठ ने कहा, ‘‘भाषणों का न्यायालय पर कोई असर नहीं होता है. हम भावनात्मक पहलू नहीं बल्कि कानूनी मुद्दे सुनेंगें. याचिका पर बहस करने का यह तरीका नहीं है. इसका मकसद प्रचार पाना ही है.’’
पीठ ने याचिका की सुनवाई 16 मार्च के लिए स्थगित की
पीठ ने कहा, ‘‘यह प्रचार पाने की याचिकाएं हैं और याचिकाकर्ता के वकील दीर्घा को प्रभावित कर रहे हैं.’’ इसके बाद पीठ ने याचिका की सुनवाई 16 मार्च के लिए स्थगित करते हुए कहा, ‘‘हम आज इस पर कुछ नहीं कह रहे हैं.’’ शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि याचिका पर अटार्नी जनरल की आपत्तियों पर अगली तारीख पर सुनवाई की जायेगी.
इस याचिका में पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय और विधि एवं न्याय मंत्रालय को प्रतिवादी बनाया गया है. याचिका में इस बैंकिंग घोटाले में कथित रूप से शामिल नीरव मोदी और अन्य को वापस लाने के लिये दो महीने के भीतर कार्यवाही शुरू करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.
सीबीआई ने इस मामले में नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार गीतांजलि जेम्स के मेहुल चोकसी और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ बैंक के साथ 11400 करोड़ रूपए की कथित धोखाधड़ी करने मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की हैं. पहली प्राथमिकी 31 जनवरी को और दूसरी कुछ दिन पहले ही दर्ज की गयी है. इस मामले को लेकर एक अन्य वकील मनोहर लाल शर्मा ने भी याचिका दायर की है लेकिन वह अभी तक सुनवाई के लिये नहीं आ सकी है.
(इनपुट - भाषा)