नई दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का ठिकाना पता नहीं होने के केंद्र सरकार के रुख पर हैरानी जताते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि अगर पाकिस्तान की आईएसआई से यह सवाल पूछा जाता तो वह भी यही जवाब देती।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव गोगोई ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह बयान कि सरकार को नहीं पता कि दाऊद इब्राहिम कहां है, यह उसके बारे में पाकिस्तान के आधिकारिक रुख जैसा लगता है। भारत सरकार का जवाब बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि अगर आईएसआई से पूछा जाता तो वह देती। आईएसआई को इस पर शुक्रगुजार होना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस संसद में आज भाजपा सरकार के रुख को लेकर हैरान और स्तब्ध है।


लोकसभा में नित्यानंद राय के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री हरीभाई परथीभाई चौधरी ने कहा, ‘अभी तक उसका (दाऊद) पता नहीं लग सका है। एक बार दाउद इब्राहिम का पता लगने के बाद उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।’