कुड्डालोर: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुड्डालोर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक दूल्हे (Groom) ने दुल्हन (Bride) को तब तमाचा मार दिया जब वो अपने कजिन के साथ डांस कर रही है. इसके बाद ये बात इतनी बिगड़ गई कि दुल्हन और उसके परिवार के लोगों ने शादी (Wedding) कैंसिल कर दी और तुरंत दूसरा दूल्हा ढूंढकर उसकी शादी कर दी. अब पहले वाले दूल्हे ने पुलिस स्टेशन (Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है.


दूल्हे ने मांगा 7 लाख रुपये का मुआवजा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, दूल्हा चेन्नई की एक प्राइवेट कंपनी में सीनियर इंजीनियर के रूप में काम करता है. बीते 6 नवंबर को उसकी सगाई हुई थी. लड़के ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और लड़की के परिवार से 7 लाख रुपये का मुआवजा मांगा है. लड़के का कहना है कि शादी के अरेंजमेंट के लिए उसने 7 लाख रुपये खर्च किए थे.


ये भी पढ़ें- गुजरात के रहने वाले थे US-कनाडा सीमा पर जान गंवाने वाले 4 लोग! भीषण ठंड में जम कर हुई मौत


दूल्हे को दुल्हन पर क्यों आ गया गुस्सा?


बताया जा रहा है कि 19 जनवरी को शादी की एक रस्म के दौरान दूल्हा और दुल्हन साथ में डांस कर रहे थे. इस दौरान दुल्हन का कजिन भी वहां आ जाता है और दुल्हा-दुल्हन के कंधे पर हाथ रखकर डांस करने लगता है. लेकिन ये बात दूल्हे को अच्छी नहीं लगती है. वो थोड़ी देर तक कजिन के जाने का इंतजार करता है और फिर गुस्से में दुल्हन को तमाचा मार देता है.


दुल्हन को बुरी लग गई ये बात


ये बात दुल्हन और उसके परिजनों को बहुत बुरी लगती है क्योंकि दूल्हे ने सभी रिश्तेदारों के सामने दुल्हन पर हाथ उठाया. उसने किसी का लिहाज नहीं किया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़के की शिकायत दर्ज कर ली गई है. लेकिन उसपर भी दुल्हन को तमाचा मारने का आरोप है. मामले की जांच की जा रही है.



ये भी पढ़ें- मॉडल ने मस्जिद के बाहर बिकनी और हिजाब में कराया फोटोशूट, मचा बवाल


इधर लड़की के घरवालों ने अपनी रिश्तेदारी में एक लड़के को ढूंढकर दुल्हन की शादी तय कर दी और 20 जनवरी को दोनों विवाह के बंधन में बंध गए.