नई दिल्ली: पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने वाले तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन को आज वीर चक्र से सम्मानित किया गया है. पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के फाइटर जेट F-16 को मार गिराया था. आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में कई सैनिकों को सम्मानित किया गया है.


दुनिया में बढ़ाया था भारत का मान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने पुलवामा अटैक के बाद बनी परिस्थितियों में अपने अदम्य साहस का परिचय दिया था. एयरस्ट्राइक के अगले दिन 27 फरवरी को पाकिस्तान की वायुसेना ने भारत में घुसने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उसे खदेड़ दिया. तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान उस समय Mig-21 उड़ा रहे थे.


तोड़ दिया था पाकिस्तान का घमंड


ग्रुप कैप्टन अभिनंदन ने उसी विमान से पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था. हालांकि बाद में अभिनंदन का विमान पाकिस्तान की सीमा में क्रैश हो गया, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया. भारत के दबाव में पाकिस्तान ने करीब 60 घंटे बाद अभिनंदन को छोड़ा था.