कानपुर: यूपी (UP) के कानपुर (Kanpur) में इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के यहां भारत की अब तक की सबसे बड़ी कैश (Cash) बरामदगी के बाद जहां ये मामला पूरे देश की सुर्खियों में बना हुआ है वहीं इस कामयाबी से उत्साहित भारतीय एजेंसियों की छापेमारी लगातार जारी है. इस बीच कानपुर से एक और बड़ी खबर ये आई है कि डीजीजीआई (DGGI) की टीम ने शहर के एक नामी खाद्य तेल निर्माता के आवास पर छापेमारी (Raid) की है.


कानपुर में काले धन का एक और 'कुबेर'?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीजीजीआई (DGGI) की टीम ने जिस खाद्य तेल निर्माता के आवास पर छापा मारा है वो शहर के सबसे महंगे और हाईप्रोफाइल इलाकों में से एक सिविल लाइन्स में रहता है. उसके आवास के बाद ऑफिस में भी एक टीम पहुंची थी. रेड (Raid) मारने गई टीम अब सभी कागजातों को कब्जे में लेने के बाद खरीद और बिक्री का मिलान कर रही है. 


जीएसटी की चोरी का आरोप


आपको बता दें कि जीएसटी (GST) चोरी के मामले में ये छापेमारी की कार्रवाई की गई है. वहीं बीती रात ही लखनऊ जीएसटी की टीम इस बड़े व्यापारी के कागजात अपने कब्जे में ले रवाना हो गई थी. गौरतलब है कि कानपुर में काले धन के कुबेर जैन का कच्चा चिट्ठा क्या खुला मानों पूरे यूपी में जमाखोरी और टैक्स की चोरी करने वालों की शामत आ गई.


ये भी देखें - कब और कैसे पड़ती है Income Tax की रेड? घर पर छापा पड़े तो क्या हैं आपके अधिकार; जानें सब कुछ


पूरे यूपी में सिर्फ एक ही चर्चा


पूरे शहर से लेकर देश के कोने-कोने में सिर्फ अकूत दौलत मिलने की चर्चा है. सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम को लेकर लगातार मीम बन रहे हैं. वहीं लोगों का ये भी कहना है कि नोटबंदी के बाद इतना कैश मिलना ये बताता है कि सरकार भले ही कितने कड़े कानून बना ले लेकिन कुछ कारोबारी नियमों को तोड़कर अपना भंडार भरने में जरा भी संकोच नहीं करते हैं. 


ये भी पढ़ें- सपा का पीयूष जैन से कोई रिश्ता है या नहीं? अखिलेश यादव ने दिया ये जवाब


LIVE TV