Gujarat Politics: पाटीदारों से नफरत करती है BJP, पुलिस की हिरासत से छूटने पर बरसे गोपाल इटालिया
AAP के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने रिहा कर दिया है. वो ओखला इंडस्ट्रियल एरिया थाने से रिहा हुए. पुलिस की हिरासत से छूटने के बाद उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला.
Gopal Italia: आम आदमी पार्टी गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने रिहा कर दिया है. उन्हें ओखला इंडस्ट्रियल एरिया थाने से रिहा किया गया है. आज महिला आयोग के कार्यालय से उन्हें गिरफ्तार किया गया था. पुलिस की हिरासत से छूटने पर गोपाल इटालिया ने बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पाटीदारों से नफरत करती है. इसलिए मुझे टारगेट किया जा रहा है.
बीजेपी पर साधा निशाना
गुजरात के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया आज दिल्ली में एनसीडब्ल्यू के समन पर पहुंचे थे. जहां दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा, 'जिस तरीके से लगातार आम आदमी पार्टी गुजरात में बढ़ रही है और लोगों का समर्थन मिल रहा है उसके बीजेपी घबरा गई है और झूठे आरोप लगा रही है. पुराने वीडियो निकाल कर हमें बदनाम कर रही है हमें डराना चाहती है, जिससे हम डरने वाले नहीं हैं. ऐसे बहुत सारे वीडियो कांग्रेस के भी पड़े हैं. ऐसे बहुत सारे वीडियो बीजेपी के भी पड़े हुए हैं. हम लड़ेंगे आगे बढ़ेंगे और जीतेंगे.'
'बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा'
इटालिया ने आगे कहा, 'बीजेपी गुजरात में पाटीदारों को निशाना बना रही है. उन्हें बदनाम करना चाहती है. मैं पाटीदार समुदाय से आता हूं इसलिए मुझे टारगेट कर रही है. ऐसा नहीं हो पाएगा. इस बार बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.'
केजरीवाल का बयान आया सामने
इटालिया की रिहाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी बयान सामने आया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि गुजरात के लोगों के भारी दबाव के चलते इन्हें गोपाल इटालिया को छोड़ना पड़ा. गुजरात के लोगों की जीत हुई. इससे पहले जब उन्हें हिरासत में लिया गया था तब भी केजरीवाल ने ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'पूरी बीजेपी गोपाल इटालिया के पीछे क्यों पड़ी है?'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर