Gujarat Assembly Election 2022 Latest Updates: गुजरात असेंबली चुनाव में पिछले 27 साल से जमी हुई बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए आम आदमी पार्टी ने राज्य में पूरी ताकत झोंकी हुई है. राज्य के सह-चुनाव प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने गुजरात के ध्रंगध्रा विधानसभा में रोड शो करके भाषण दिया. चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी अगर एक बार गारंटी दे देते हैं तो फिर वे खुद की भी नहीं सुनते. अबकी बार उन्होंने गुजरात की जनता को गारंटी दी है. उस गारंटी को पूरा करने के लिए AAP को मौका दिया जाना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'इस बार भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का मौका'


राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा, 'इस बार आप सबके सामने बड़ा मौका है. इस बार 27 साल से जमी हुई भ्रष्ट सरकार को सत्ता से हटाने का मौका है. जो काम दिल्ली में हुए, जो काम अब पंजाब में हो रहे हैं, वही काम 2022 में गुजरात में होंगे. मैं चुनाव प्रचार के लिए गुजरात के जिन-जिन गांवों में जा रहा हूं, वहां पर सब लोग यही कह रहे हैं कि परिवर्तन तो केजरीवाल लेकर आएंगे.' 


'गारंटी देने के बाद केजरीवाल खुद की भी नहीं सुनते'


वोटर्स को संबोधित करते हुए चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा, 'हर महिला को हर महीने 1000 रुपये की मदद, हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली पाओ. ये कोई चुनावी जुमले नहीं हैं बल्कि ये केजरीवाल की गारंटी हैं. वे एक बार जब कोई गारंटी दे देते हैं तो फिर खुद की भी नहीं सुनते. 8 दिसंबर को जब गुजरात चुनाव के नतीजे सामने आएंगे तो इन वादों को पूरा करने का काम शुरू होगा. मैं पार्टी की ओर से वादा करके जा रहा हूं कि आम आदमी पार्टी के चुनाव जीतने पर गुजरात में 1 मार्च से सबके बिजली के बिल जीरो आएंगे.' 


देखें वीडियो:



'हम गुजरात-गुजरातियों को आगे लेकर जाएंगे'


राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा, 'साथियों झाड़ू पर बटन दबाओ, गुजरात में आप की सरकार बनाओ. मैं पूरे विश्वास से कहता हूं कि एक मौका देकर देखो. अगर हमने 5 साल काम नहीं किया तो बेशक आगे हमें वोट मत देना. दिल्ली के लोगों ने वर्ष 2015 में जब से AAP की सरकार बनाई, उसके बाद से आज तक कई बार चुनाव हुए लेकिन प्रदेश के लोगों ने हर बार केजरीवाल को आई लव यू कहा है. अब हम गुजरात की सड़ी-गली व्यवस्था बदलने आए हैं. हमें आपके साथ की जरूरत है. आप हमें मजबूत कीजिए, हम गुजरात और गुजरातियों को आगे लेकर जाएंगे.' 


(ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)