Gujarat Election: गुजरात चुनाव को लेकर क्या है मोरबी जिले के पाटीदारों का मूड? BJP-AAP के लिए कही ये बात
Gujarat Vishan Sabha Chunav: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले Zee News की टीम ने मोरबी जिले (Morbi District) के पाटीदारों से बात की और चुनाव को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की.
Gujarat Assembly Election Ground Report: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा तेज हो गई है और इस बीच सबसे बड़ा सवाल सामने आ रहा है कि इस बार चुनाव में पाटीदार समाज किस पार्टी के साथ होगा. इसको लेकर Zee News की टीम ने मोरबी जिले (Morbi District) के पाटीदारों से बात की और चुनाव को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की.
मोरबी की तीन में से 2 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा
गुजरात में साल 2013 में मोरबी जिला बना ता और इसमें सुरेंद्रनगर और राजकोट जिले के कुछ हिस्सों को शामिल किया गया था. मोरबी जिले में 3 विधानसभा सीटें हैं इसमें से मौजूदा समय में 2 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है, जबकि एक सीट बीजेपी के पास है.
2017 के चुनाव में बीजेपी को हुआ था नुकसान
साल 2015-2016 के चुनाव में पाटीदार समाज के लोगों ने आरक्षण को लेकर आंदोलन किया था और उसकी वजह से बीजेपी को 2017 के विधानसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा था. नतीजा यह हुआ कि बीजेपी 99 सीटों तक पहुंच गई, लेकिन इस बार पाटीदार समाज से जुड़े लोग बीजेपी का साथ खड़े हैं.
पाटीदार समाज ने BJP-AAP के लिए कही ये बात
मोरबी के पाटीदार समाज का कहना है कि वह चाहते हैं कि बीजेपी ही गुजरात के सत्ता में आए, क्योंकि बीजेपी अच्छा काम कर रही है. जबकि, आम आदमी पार्टी के फ्री वाले राजनीति से वो खुद को दूर कर रहे हैं. इनका कहना है कि गुजरात के लोग फ्री की चीजों को एक्सेप्ट नहीं करेंगे.
कैसी है मोरबी के गांवों की स्थित और क्या चाहते हैं लोग?
मोरबी जिले के भरत नगर गांव पाटीदारों का गांव है और यहां की तस्वीरें देखकर एक बात तो तय है कि इसे बेहद ही प्लांड तरीके से बसाया गया है. पक्के मकान और गांव के हर घर तक पक्की सड़कें है. इस गांव को देखकर कोई यह बिल्कुल नहीं कहेगा कि यह गांव गुजरात के एक छोटे से जिले मोरबी में स्थित है. इस गांव को देखकर ऐसा लगता है कि यह किसी बड़े शहर में बनाई गई एक आलीशान कॉलोनी हो. इस गांव के लोग बेहद संपन्न हैं और शायद यही वजह है कि ये लोग अरविंद केजरीवाल की फ्री वाली राजनीति से दूर हैं और चाहते हैं कि बीजेपी ही सत्ता में आए, क्योंकि बीजेपी विकास कर रही है.
(इनपुट- अश्विनी कुमार बबलूनाथ पांडे)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर