गुजरात चुनाव: हार्दिक और अल्पेश के गृहनगर विरामगाम सीट पर जीती कांग्रेस
विरामगाम पाटीदार आंदोलन के दो सबसे लोकप्रिय चेहरे हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोरे का गृहनगर भी है.
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. राज्य की चर्चित सीटों में शुमार विरामगाम सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी लखाभाई भारवाड ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार तेजश्रीबेन पटेल को 6548 मतों से शिकस्त दी. विरामगाम विधानसभा सीट से लखाभाई भारवाड कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में थे. डॉ तेजश्री पटेल को बीजेपी ने टिकट दिया था. 2012 में तेजश्री पटेल ने विरामगाम क्षेत्र से विधायक बनी थीं. 2007 में हुए चुनाव में भाजपा के कमाभाई राठौड़ विजेता रहे. कमाभाई राठौड़ 2007 के विधानसभा चुनावों में जगदीश पटेल को हराकर विरामगाम के विधायक बने थे.
2012 में तेजश्रीबेन पटेल ने कांग्रेस की ओर से यह सीट अच्छे खासे अंतर से यह सीट जीती थी. लेकिन पाटीदार आंदोलन के बाद उन्होंने पाला बदल लिया. इस बार वह बीजेपी के टिकट से मैदान में थीं. विरामगाम सीट पर लखाभाई भारवाड भाजपा के तेजश्री पटेल के खिलाफ मैदान में थे जो कभी कांग्रेस पार्टी में रहे थे. इस क्षेत्र में पाटीदार बहुमत में है. इसके अलावा विरामगाम पाटीदार आंदोलन के दो सबसे लोकप्रिय चेहरे हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोरे का गृहनगर भी है.