Acharya Devvrat Statement: गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Acharya Devvrat ) इन दिनों विवादों में आ गए हैं. उन्होंने बीते बुधवार को हिंदुओं को लेकर विवादित बयान दिया. आचार्य देवव्रत ने अपने बयान में हिंदुओं को 'नंबर-1 ढोंगी' बताया. उन्होंने यह बयान बुधवार को नर्मदा जिले के पोइचा गांव में 'जैविक खेती' के विषय पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदुओं को बताया ढोंगी


राज्य के दो प्रमुख समाचार पत्रों ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को बयान का उल्लेख किया. जिसमें उन्होंने कहा, 'लोग 'जय गौ माता' का जाप करते हैं. वे गाय को दूध देने तक गौशाला में रखते हैं. एक बार जब वह दूध देना बंद कर देती है, तो वे उसे सड़कों पर छोड़ देते हैं. इसलिए मैं कहता हूं कि हिंदू नंबर-1 के ढोंगी हैं. हिंदू धर्म और गाय आपस में जुड़े हुए हैं, लेकिन यहां लोग स्वार्थ के लिए 'जय गौ माता' का जाप करते हैं.'


जैविक खेती को बढ़ाने की कही बात


उन्होंने आगे कहा, 'लोग भगवान से प्रार्थना करने के लिए मंदिरों, मस्जिदों, चर्च, गुरुद्वारा जाते हैं, ताकि भगवान उन्हें आशीर्वाद दें. मैं कहता हूं कि अगर आप जैविक खेती की ओर बढ़ते हैं, तो भगवान आपसे ऐसे ही प्रसन्न हो जाएंगे.


जैविक खेती अपनाने से पशुओं को मिलेगा जीवन


उन्होंने कहा कि मैं वैज्ञानिक प्रमाणों के साथ कह रहा हूं कि रासायनिक खाद के प्रयोग से आप पशुओं को मार रहे हैं. अगर आप जैविक खेती अपनाते हैं, तो इससे आप पशुओं को जीवन देंगे.


(इनपुट- आईएएनएस)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर