चंडीगढ़: रेप केष (Rape Case) में दोषी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim Singh) को 48 घंटे की पैरोल मिल गई है. शुक्रवार सुबह रोहतक की सुनारियां जेल से कड़ी सुरक्षा में उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी बीमार मां का इलाज चल रहा है. 


गुरुग्राम पुलिस ने की थी सिफारिश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा कि राम रहीम ने उनसे मिलने के लिए ही 4 दिन पैरोल मांगी थी, जिसके लिए गुरुग्राम पुलिस (Gurgaon Police) ने भी सिफारिश की थी. इसी के चलते सुनारिया जेल ने पैरोल को मंजूरी देते हुए राम रहीम को 48 घंटे के लिए गुरुग्राम भेजा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब उसकी मां को मानेसर के एक फॉर्म हाउस में शिफ्ट किया गया है, जहां गुरमीत उनका ख्याल रख रहा है.


ये भी पढ़ें:- कोरोना के बीच आ रहा चिलचिलाता हुआ नौतपा? बस, हो जाएं तैयार


अगस्त 2017 से जेल में बंद है राम रहीम


बताते चलें कि राम रहीम 25 अगस्त 2017 से सुनारिया जेल में बंद है. केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) की विशेष कोर्ट ने 2 साध्वियों से रेप मामले में 28 अगस्त 2017 को 10-10 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम को उम्रकैद की सजा हुई. तभी से राम रहीम इस जेल में बंद है. हालांकि पिछले साल भी गुरमीत राम रहीम को एक दिन की पैरोल मिला थी.


LIVE TV