Gyanvapi Verdict: ज्ञानवापी में ASI का सर्वे रहेगा जारी, HC का बड़ा फैसला; मुस्लिम पक्ष SC में करेगा अपील
Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी (Gyanvapi) सर्वे के मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. ज्ञानवापी में ASI का सर्वे जारी रहेगा. मुस्लिम पक्ष ने इस निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है.
Gyanvapi Survey Verdict: ज्ञानवापी (Gyanvapi) में एएसआई (ASI) का सर्वे जारी रहेगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad HC) ने ज्ञानवापी सर्वे (Gyanvapi Survey) मामले पर आज बड़ा फैसला सुनाया है. लेकिन मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट के इस फैसले से खुश नहीं है. मुस्लिम पक्ष ज्ञानवापी सर्वे पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने ASI सर्वे पर फैसला सुनाया. जान लें कि इससे पहले वाराणसी कोर्ट ने 21 जुलाई को ASI सर्वे का आदेश दिया था. लेकिन 24 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगा दी थी. अब मस्जिद कमेटी की अपील पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है.
मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है. जिला अदालत का फैसला तुरंत से प्रभावी होगा. हाईकोर्ट ने 27 जुलाई को फैसला सुरक्षित रखा था. कोर्ट में ASI की दलील थी कि सर्वे से ढांचे को नुकसान नहीं. सर्वे में खुदाई नहीं होगी. वहीं, मुस्लिम पक्ष को सर्वे से ढांचे के नुकसान की आशंका है. हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद शुक्रवार से ज्ञानवापी का सर्वे फिर से शुरू होगा.
हिंदू प्रतीक चिन्हों को सुरक्षित रखने की मांग
हालांकि, इससे पहले ज्ञानवापी परिसर में मिले हिंदू प्रतीक चिन्हों को संरक्षित करने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. ये याचिका राखी सिंह ने दायर की थी. याचिका में मांग की गई थी कि 3 अगस्त यानी आज ASI सर्वे पर फैसला आने वाला है. अगर हिंदुओं के पक्ष में आता है तब भी एएसआई सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर स्थित हिंदू प्रतीक चिन्हों को संरक्षित किया जाए ताकि हिंदू प्रतीक चिन्ह एएसआई सर्वे के दौरान किसी तरीके से नष्ट ना होने पाए.
ज्ञानवापी में क्या-क्या हिंदू प्रतीक चिन्ह मिले?
गौरतलब है कि ज्ञानवापी परिसर में पिछले दिनों जांच पड़ताल के दौरान कई जगहों पर हिंदू प्रतीक चिन्ह मिले थे. जिसमें त्रिशूल, डमरू और स्वस्तिक के निशान पाए गए थे. जिसके बाद से हिंदू पक्ष को आशंका थी कि ज्ञानवापी परिसर में मिले हिंदू प्रतीक चिन्हों को नष्ट किया जा सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट में अपील की गई थी कि हिंदू प्रतीक चिन्हों को संरक्षित किया जाए ताकि भविष्य में सबूतों को नष्ट न किया जा सके.
जरूरी खबरें
नूंह हिंसा: गुरुग्राम समेत इन जिलों में इंटरनेट बैन, जानें जरूरी अपडेट |
अभी और रुलाएगा टमाटर, 300 रुपये प्रति Kg से अधिक हो सकती है कीमत |