Shringar Gauri Puja: ज्ञानवापी विवाद के बीच वाराणसी से आया माता श्रृंगार गौरी की पूजा का एक्सक्लूसिव VIDEO
Shringar Gauri Puja exclusive video: काशी के ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi row) की चर्चा पूरे देश में जोर शोर से हो रही है. करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं से जुड़े इस मामले की गहमागहमी के बीच वाराणसी (Varanasi) से माता श्रृंगार गौरी की पूजा का एक एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है.
Gyanvapi Shringar Gauri Mandir Video: वाराणसी का ज्ञानवापी मामला अदालत में है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत जहां बाबा विश्वनाथ धाम के नजदीक लोग अपना अपना पक्ष रख रहे हैं. उसी परिसर से मां श्रृंगार गौरी की पूजा (Shringar Gauri Puja) का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो कुछ समय पहले का है जिसमें पूजा से पहले पुजारी साफ-सफाई करते नजर आ रहे हैं.
हिंदू पक्ष की मांग
आपको बताते चलें कि ये वही जगह है जहां देश के अन्य मंदिरों की तरह हर दिन पूजा-पाठ और आरती की मांग की जा रही है. जिन महिलाओं ने ज्ञानवापी के अंदर पूजा-अर्चना करने के लिए कोर्ट से गुहार लगाते हुए अर्जी लगाई है, उन्होंने भी इस पूरे मामले को देश के हिंदूओं की आस्था से जुड़ा विषय बताया है. जिसके बाद देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट तक में इस मामले की गूंज सुनाई पड़ी. इस बीच आपको माता श्रृंगार गौरी की पूजा का एक्सक्लूसिव वीडियो दिखाते हैं. आप भी कीजिए मां श्रृंगार गौरी के दिव्य दर्शन.
साल भर पूजा की मांग
अभी इस जगह पर साल में सिर्फ एक बार पूजा की इजाजत है. बताया जाता है कि ये मां का स्वयंभू विग्रह है. इसलिए माता के भक्त यहां लगातार पूजा अर्चना करने की मांग कर रहे हैं. इस पूरे क्षेत्र को लेकर हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षकार अपने-अपने दावे कर रहे हैं. ज्ञानवापी में कोर्ट के आदेश से वीडियोग्राफी और सर्वे हो चुका है. इसी दौरान मस्जिद के वुजूखाने से बाबा (शिवलिंग) के मिलने का दावा किया गया है.
ये भी पढ़ें- Razorpay Payment Gateway hack: 831 फेल ट्रांजेक्शन और हैकर्स ने उड़ा लिए 7.38 करोड़, कंपनी को ऐसे लगा चूना
LIVE TV