मुंबई: महाराष्ट्र में ईदुलफितर की नमाज पढ़ने को लेकर बीजेपी नेता ने उद्धव सरकार से अजीबो-गरीब मांग की है. बीजेपी नेता हाजी अराफात शेख ने मांग उठाते हुए कहा कि सरकार पीपीई किट पहनकर ईद की नमाज पढ़ने की इजाजत दे. अराफात फडणवीस सरकार मे राज्यमंत्री रह चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी नेता हाजी अराफात ने कहा कि रमजान का महीना खत्म हो रहा है. सभी मुस्लिम भाई ईद की नमाज पढ़ना चाहते हैं. ऐसे में पीपीई किट पहनकर उन्हें नमाज पढ़ने की इजात दी जाए. कोरोना के खतरे से बचने के लिए पीपीई किट का इस्तिमाल किया जा रहा है तो यह सुरक्षित है. 


उन्होंने कहा कि 2 घंटे के सरकार छूट दे और कोई जगह निर्धारित करें जहां सभी मुस्लिम समाज के लोग पीपीई किट पहनकर नमाज पढ़ सकें. अराफात ने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री मंडल में कई मुस्लिम समाज के लोग शामिल हैं. ऐसे में उन्हें भी इस मांग को गंभीरता से लेते हुए इसकी इजाजत के लिए सरकार पर दबाब बनाना चाहिए.