चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) में पत्नी द्वारा पति को प्रताड़ित करने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इतना ही नहीं पत्नी ने पति का ऐसा हाल किया कि उसका 21 किलो वजन घट गया. पत्नी की क्रूरता का ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया. मामले में हिसार फैमिली कोर्ट ने तलाक का फैसला सुनाया जिसके बाद महिला ने हाई कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दी. अब पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने तलाक के आदेश को चुनौती देने वाली महिला की याचिका को खारिज कर फैमिली कोर्ट के फैसले पर मुहर लगा दी है. 


कोर्ट ने कही ये बात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपना फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि अगर पत्नी क्रूर है और पति व परिवार को प्रताड़ित करती है तो निश्चित तौर पर पति को उससे अलग होने का अधिकार है. 


ये भी पढ़ें- 'पत्नी से लड़कर आते हैं अधिकारी, रहती है कब्ज की शिकायत'; डॉक्टर्स की चिट्ठी वायरल


क्या है पूरा मामला


पत्नी के अत्याचार से पीड़ित इस शख्स ने हिसार की फैमिली कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा था कि वह 50 प्रतिशत विकलांग है. उसका विवाह अप्रैल 2012 में हुआ था और उसके बाद से ही उसकी पत्नी का उसके और उसके परिवार के प्रति व्यवहार बेहद क्रू र रहा. विवाह के बाद से ही परिस्थितियां बिगड़ने लगी थीं, लेकिन उसे उम्मीद थी कि समय के साथ पत्नी का बर्ताव बदल जाएगा. लेकिन इसके उलट पत्नी का बर्ताव और क्रूर होता चला गया जिसके कारण उसका 21 किलो वजन घट गया.


हिसार की फैमिली कोर्ट ने पत्नी को क्रूर मानते हुए दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद उसकी पत्नी ने हिसार कोर्ट के फैसले को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. हाई कोर्ट ने पत्‍नी की अपील निरस्त कर दी. 


LIVE TV