नई दिल्ली: हाथरस मामले (Hathras Case) को लेकर एक तरफ देश के लोगों में गुस्सा है तो वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है. सीमए ने ट्वीट कर कहा कि हम प्रत्येक माताओं-बहनों की सुरक्षा और विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं. दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी भविष्य के लिए  उदाहरण बन जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है. इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है. यह हमारा संकल्प है-वचन है.'



इस पूरे मामले पर विपक्षी पार्टियां कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रही हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सीएम योगी से इस्तीफा मांग रही हैं, तो बसपा सुप्रीमो मायवती कह रही हैं कि ​वह गोरखपुर में जाकर मठ चलाएं. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के सांसद हाथरस जाने की कोशिश में यूपी पुलिस से भिड़ रहे हैं. पुलिस और प्रशासन के रवैए पर सवाल खड़े हो रहे हैं.


आपको बता दें कि हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 14 सितंबर को 19 वर्षीय दलित युवती के साथ दरिंदगी हुई थी. इस वारदात का आरोप गांव के ही चार युवकों पर लगा है, ये सभी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बीते दिनों उसकी मौत हो गई. इसके बाद से ही विपक्षी दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर हैं.


Video-