Weather News: दिल्ली में गर्मी फिर दिखाएगी तेवर, होगी लू की वापसी; अलर्ट जारी
Weather News: दिल्ली में लू की वापसी की संभावनाएं हैं. इसके चलते IMD ने येलो अलर्ट किया जारी करके लोगों को सावधान कर दिया है.
Weather News: राष्ट्रीय राजधानी में पारा बढ़ने की सबसे अधिक संभावना है, क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को इस क्षेत्र में बुधवार से लू (Heat Wave) चलने की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, शहर में बुधवार को आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
मंगलवार को रही भीषण गर्मी
इस बीच, सफदरजंग निगरानी स्टेशन पर अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने के साथ दिल्ली में मंगलवार को भीषण गर्मी का दिन रहा. दिल्ली के अन्य इलाकों में अधिकतम तापमान आयानगर 40, लोधी रोड में 38.7, पालम में 39.4, रिज 39.5, जाफरपुर 40, मुंगेशपुर 40, नजफगढ़ 40.9, पीतमपुरा 39.6 और सलवान पब्लिक स्कूल, मयूर विहार 37 डिग्री सेल्सियस रहा. रात 8.30 बजे आईएमडी अपडेट के अनुसार, शहर में रिलेटिव ह्यूमिडिटी 53 प्रतिशत थी.
ये भी पढें: शादी में हो रहे शोर को रोकने पहुंची पुलिस, पंजाबी गाने सुन खुद ही नाचने लगी
प्रदूषण हुआ पहले से कम
इस बीच, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने कहा कि शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पीएम10 के लिए 157 या 'मध्यम' और पीएम 2.5 या 'संतोषजनक' के लिए 62 था. दिल्ली में 36 निगरानी केंद्र हैं, जो दोनों कणों के स्तर को सटीक रूप से रिकॉर्ड करते हैं.
LIVE TV