Hemant Soren: झारखंड में जिन 11 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, उनकी प्रोफाइल पर डालिए एक नजर
Hemant Soren Cabinet Expansion: झारखंड में कुल 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें सबसे ज्यादा झामुमो से छह और कांग्रेस से 4 एवं राजद से एक विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली.
Jharkhand CM Hemant Soren: झारखंड में नवनिर्वाचित हेमंत सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. इसमें सबसे ज्यादा हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो से विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. झामुमो से सुदिव्य कुमार सोनू, चमरा लिंडा, हफीजुल हसन, रामदास सोरेन, दीपक बिरुवा, योगेंद्र प्रसाद ने शपथ ली. वहीं कांग्रेस से राधाकृष्ण किशोर, इरफान अंसारी, दीपिका पांडे और शिल्पी नेहा तिर्की ने शपथ ली. इसके अलावा आरजेडी से संजय प्रसाद यादव ने शपथ ली जो गोड्डा से तीसरी बार विधायक बने हैं.
झामुमो से ये बने मंत्री
दीपक बिरुआ (Deepak Birua): दीपक बिरुआ झामुमो के दिग्गज नेता हैं और चार बार विधायक रह चुके हैं. इस बार चाईबासा से विधायक चुने गए हैं. कोल्हान में इनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है.
हफीजुल हसन (Hafil Hasan): जेएमएम के वरिष्ठ नेता हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हैं जो दूसरी बार मधुपुर से विधायक बने हैं. इन्हें भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.
रामदास सोरेन (Ramdas Soren): रामदास सोरेन को कोल्हान का मजबूत नेता माना जाता है. वह इसबार घाटशिला से विधायक बने हैं, उन्होंने चंपई सोरेन के बेटे बाबू लाल सोरेन को शिकस्त दी.
योगेंद्र प्रसाद (Yogendra Prasad): योगेन्द्र प्रसाद भारत के झारखण्ड राज्य की गोमिया सीट से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं. वह लगातार 2014 से इस सीट पर जीतते आ रहे हैं.
सुदिव्य कुमार सोनू (Sudivya Kumar Sonu): सुदिव्य कुमार सोनू गिरिडीह से झामुमो के विधायक हैं.
चमरा लिंडा (Chamra Linda): चमरा लिंडा बिशुनपुर से विधायक बने हैं.
Nitish Kumar ने बनाया प्लान M, जीत की गारंटी बन चुकी स्कीम पर होगा फोकस
कांग्रेस से इन विधायकों ने ली शपथ
राधा कृष्ण किशोर (Radha Krishna Kishor): इस बार पलामू के छतरपुर से विधानसभा चुनाव जीते हैं. अविभाजित बिहार में भी विधायक रहे हैं और SC समुदाय से आते हैं.
दीपिका पांडे सिंह (Deepika Pandey): दीपिका पांडे सिंह गोड्डा जिले के महागामा से झारखंड विधान सभा की सदस्य चुनी गई हैं. दीपिका भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव भी हैं .
इरफान अंसारी (Irfan Ansari) : जामताड़ा से तीसरी बार विधायक बने हैं. उन्होंने सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन को हराकर चुनाव जीता है.
शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirki) : शिल्पी नेहा तिर्की रांची में मांडर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. दूसरी बार विधायक हैं. अपने पिता बंधु तिर्की को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अयोग्य ठहराए जाने के बाद चुनाव में जीत हासिल की थी.
संजय प्रसाद यादव: आरजेडी से संजय प्रसाद यादव ने हेमंत सोरेन कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली है. संजय प्रसाद यादव गोड्डा से तीन बार विधायक रहे हैं और लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं.