House within one Hour: हम लोग जब घर घर बनाते हैं तो उसमें बहुत मेहनत लगती है. कई दिन लगते हैं एक घर को बनाने में. लेकिन अब यह पुराने वक्त की बात हो गई है. अमेरिका घर बनाने के मामले में बहुत आगे बढ़ चुका है. वहां लोगों को एक घंटे के अंदर घर तैयार करके दिए जा रहे हैं. साथ ही इन घरों की कीमत भी बेहद किफायती बताई जा रही है. भारतीय कीमत के हिसाब से समझें तो वहां एक घर सिर्फ 43.50 लाख से लेकर 80 लाख रुपये में बनकर तैयार हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिडिस क्लास हो या सबसे अमीर, सब रहते हैं


ऐसे ही एक घर में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) भी रहते हैं. बता दें कि अमेरिका में मिडिल क्लास लोगों के घर बनाने का सपना सिर्फ बॉक्सेबल (Boxable Home) कंपनी ही साकार कर पा रही है. यह एक ऐसी कंपनी है जो यहां के लोगों को महज 54,500 डॉलर से लेकर 99500 डॉलर में घर बना कर दे रही हैं. भारतीय मुद्रा में ये कीमत 43.50 लाख लेकर 80 लाख रुपये तक आंकी जा सकती है. गौरतलब है कि टेस्ला के फाउंडर मस्क 251 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया में सबसे अमीर शख्स की कुर्सी पर काबिज हैं और भी इस कंपनी के बनाए घर में रह रहे हैं.  


कुछ अनोखा है कंपनी का टारगेट


दरअसल जब बॉक्सेबल को बनाया गया तो इसका उद्देश्य था कि एक मिनट में एक घर तैयार किया जाए. हालांकि एक मिनट तो नहीं, लेकिन हां अब ये कंपनी एक घंटे में घर तैयार कर के दे देती है. इसके लिए हाई क्लास तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि इन घरों की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें इंस्यूलेशन तकनीक और एलईडी लाइटिंग होने से बिजली के बिल का पैसा भी बचता है. 


कैसिटा का घर


एक घंटे में बनकर तैयार होने वाले इस घर को कैसिटा (Casita) नाम दिया गया है. इस घर में फुल साइज किचन, बाथरूम और लिविंग रूम शामिल है और डिलीवर होने के बाद एक घंटे में इसे अनपैक किया जा सकता है. इसका मतलब है कि केवल एक घंटे के अंदर ये आपके रहने के लिए तैयार हो जाता है. 



ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर